मुंबई। बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में हुई वार्षिक आम बैठक में आधिकारिक रूप से पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को बोर्ड की कमान सौंप दी गई। गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष बने हैं। उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना गया । गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का होगा। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बोर्ड का कामकाज देख रही प्रशासकों की समिति का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। अब बोर्ड से जुड़े सभी कामकाज बीसीसीआई के चुने हुए नए प्रतिनिधि ही संभालेंगे।
गांगुली की अध्यक्षता वाली इस नई टीम में उनके अलावा उपाध्यक्ष के पद पर महीम वर्मा, सचिव के रूप में जय शाह, अरुण धूमल कोषाध्यक्ष के साथ केरल के जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव का पद संभाला।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सालाना बैठक के दौरान जय शाह और सीओए प्रमुख विनोद राय समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।