अभिनेत्री अक्षरा सिंह की सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक बार फिर एंट्री हुयी है। इस बार अक्षरा सिंह की एंट्री हुयी है कांवर गीत के साथ जिसमें उनका और रितेश पांडे का गाया गया गाना वॉट्स इज बोल बम लोगों को खुब पसंद आरहा है।
वैसे तो कांवर गीतो ंकी भरमार है मगर अक्षरा सिंह का यह कांवर एलबम अलग है जिसे बिहारीवुड की तरफ से यूट्यूब पर जारी किया गया जिसमें अक्षरा सिंह के साथ साथ रितेश पांडे की भी आवाज है। इस एलबम में अक्षरा सिंह रितेश से यह जानना चाहती हैं कि बोलबम क्या है और जिसे काफी सलीकेदार तरीके से रितेश पांडे समझाते हैं। अपने इस कांवर एलबम को लेकर अक्षरा सिंह काफी उत्साहित हैं ।
वह कहती हैं, मैने एक्टिंग में व्यस्त रहते हुये भी जब सिंगिंग में डेव्यु किया तो मुझे नहीं पता था कि लोग मुझे इतना पसंद करेंगे। इस एलबम का विडियो भी बनाया जारहा है जो जल्द ही यूट्यूब पर होगा।